राकेश केसरी
कौशाम्बी। जिले की चायल ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा बलीपुर टाटा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 दिवसीय मेला का आयोजन 2 दिसंबर से शुरू हो कर 6 दिसम्बर तक आयोजित होगा। ग्रामीण क्षेत्र के इस मेले में भारी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े मेला का लुफ्त उठाते हैं, मेले की जानकारी ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आदर्श रामलीला कमेटी मऊ चित्रकूट के कलाकारों की टीम द्वारा प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित रामलीला मंचन प्रस्तुत किया जाएगा। मेला प्रबंधक भंवर सिंह यादव, प्रबंधक कल्लू साहू, मीडिया प्रभारी गणेश साहू, मेला महामंत्री नर्मदा वर्मा, तीरथ लाल, बबलू यादव, चिंगू यादव, शिव मोहन, ज्ञान सिंह, टेनी यादव, संदीप पासी, रिंकू पासी, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, अशोक यादव, लाल जी, दिलीप यादव, उम्दा यादव, सिकंदर लाल साहू, संजू साहू, अंगनु पासी, उदल पासी आदि लोगों के सहयोग से यह मेला सम्पन्न होगा। साथ ही इस ग्राम सभा में तैनात ग्राम सचिव अखिलेश सोनी पर भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है,मेले को एक नई दिशा देने में उनकी अहम भूमिका होगी।