देश

national

दलित किशोरी को युवक ने बनाया हवस का शिकार,कराया गर्भपात,शिकायत

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र एक गांव की दलित किशोरी को युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया,इसके बाद गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया। परिजनो के दबाव बनाने के बाद युवक का चाचा दोनों के बीच सुलह समझौता का कागज लिख कर झांसा देते हुए युवती का गर्भपात करा दिया,इसके बाद चाचा व भतीजे ने शादी करने से इनकार कर दिया,किशोरी द्वारा पुलिस में शिकायत पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे किशोरी काफी परेशान है। सैनी क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी को कोखराज थाना क्षेत्र के अन्दावॉं गांव के रहने वाला पंडित विरादरी का युवक किशोरी की सुंदरता पर मोहित हो गया,किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाता रहा,इससे किशोरी गर्भवती हो गई,गर्भधारण की जानकारी जब युवक को हुई तो बेबस हो गया,इसके बाद युवती को अपने झांसे में लेकर शादी करने का वादा कर दिया,इसके बाद अपने चाचा के पास ले जाकर सुलह समझौता पत्र लिख दिया,पत्र के बाद चाचा भतीजे ने किशोरी को अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया,गर्भपात होने के बाद एक माह बीत जाने के उपरांत किशोरी ने चाचा भतीजे पर सुलह समझौता के आधार पर शादी करने का दबाव बनाया तो,दोनों ने दलित किशोरी को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देते हुए खदेड़ लिया, युवती के शोर मचाने पर लोगों ने बीच-बचाव कर युवती की जान बचाई। किशोरी ने क्षेत्राधिकारी सिराथू को शिकायती पत्र देकर चाचा भतीजे के खिलाफ दलित उत्पीड़न व दुष्कर्म तथा गर्भपात कराने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग किया है। किशोरी द्वारा पुलिस में शिकायत पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे किशोरी काफी परेशान है।

 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'