देश

national

भरभरा कर गिरी मकान की छत,मजदूर की दबकर मांैत,पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी

मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के बजाय घटनास्थल से फरार हुआ मकान मालिक

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर में एक जर्जर मकान की छत तोड़ते वक्त पूरी छत भरभरा कर गिर पड़ी,जिससे मकान तोड़ रहा मजदूर मकान के मलबे में दब गया,पूरी रात मजदूर मलबे में दबा रहा,जिससे तड़प तड़प कर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि घटनास्थल पर मौजूद मकान मालिक मलवा गिरते ही मौके से फरार हो गया। मजदूर के घर वापस न पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे,लेकिन कहीं नहीं पता चला,दूसरे दिन मंगलवार सुबह को जब ग्रामीणों के साथ परिजनों ने मलबे में देखा तो मजदूर दबा था,हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया,घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया। जानकारी के मुताबिक ललिता देवी मंदिर मीरापुर प्रयागराज के रहने वाले निरंजन सरोज 30 वर्ष पुत्र रामसुरेमन विगत कई वर्षों से अपने ननिहाल गुलामीपुर मे अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। गुलामीपुर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद प्रजापति घर की जर्जर छत तोड़ने के लिए सोमवार को निरंजन को अपने घर ले गए,जर्जर छत की दीवार में दरार थी,दीवार तोड़ने को जैसे ही निरंजन आगे गया,पूरी छत भरभरा कर नीचे गिर गई और निरंजन उसी छत के मलवे मे दब गया,मलवे में दबे मजदूर को निकालने के बजाय हादसा देखकर मकान मालिक मौके से फरार हो गया,पूरी रात मलबे के नीचे मजदूर दबा रहा छत के मलवे के नीचे दबे रहने की वजह से निरंजन की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर के वापस घर ना पहुंचने पर परिजन उसे खोजते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला,मंगलवार की सुबह जब मलबे में देखा गया तो मजदूर दबा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और लिखा पढ़ी करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के बाद प्रकरण की जांच में जुट गई है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'