देश

national

सरकारी भूमि पर लेखपाल करा रहा खेती,दंबगई से लेता है,हिस्सा

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ऊनो ग्राम में खलिहान,चारागाह,तालाबी भूमि व युवक मंगलदल खेलकूद की लगभग 50 बीघा सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से खेती कराई जा रही है। खेल के मैदान में पक्के घरों का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन तहसील के अभिलेखों में सरकार की भूमि खलिहान,तालाबी नंबर, खेल का मैदान और चारागाह में खेती करने को नहीं दिखाया गया है। शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर सरकारी संपत्तियों में किसानों के सहयोग लेकर प्रत्येक वर्ष खेती कराई जा रही है और सरकारी भूमि के खेतों से तैयार हुई उपज को बेचकर बीते कई वर्षों से तैनात लेखपाल बिक्रय की रकम से अपना ले लेते है। वर्तमान में खेत में धान की फसल तैयार खड़ी थी,बुवाई के समय से लेकर फसल कटाई तक ग्रामीणो ने बार-बार शिकायत की,लेकिन उसके बाद भी फसल काटकर उसके उपज बेच लिए गए,अब उसमें रवि की फसल की बुवाई की तैयारी चल रही है। बार-बार मामले की शिकायत शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने की,गजब तो तब हो गया है कि जिन लेखपालों पर सरकारी संपत्ति में खेती कराकर उपज बेचकर गबन करने का आरोप है,जांच उन्हीं को अधिकारी सौंप देते हैं,वह झूठी रिपोर्ट देकर अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी सरकार की भूमि पर खेती कराए जाने के बाद उपज बिक्री की रकम सरकारी खजाने में नहीं जमा हुई है,प्रत्येक वर्ष कई लाख रुपए का गबन मंझनपुर तहसील में बेखौफ तरीके से हो रहा है,किसानों से सहयोग लेकर लेखपाल सरकारी भूमि पर खेती करा कर उपज बेचने के बाद कई वर्ष से लाखो की रकम प्रति वर्ष उठा ले जा रहा है,सरकार की संपत्तियों में खेती करने के बाद उपज बेचने से हुई आमदनी सरकार के खजाने में नहीं जमा हो रही है,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सरकारी संपत्तियों को बचाने उसकी सुरक्षा करने और सरकारी संपत्तियों की उपज को बेच कर रकम उठा ले जाने वाले लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। 






Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'