देश

national

साईं मंदिर में 5,6 व 7 दिसंबर को आयोजित होगा साईं महोत्सव

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी।साईं महोत्सव आयोजन समिति द्वारा श्री साईं मंदिर,साईं धाम मंझनपुर   में साईं महोत्सव का आयोजन पांच, छह व सात दिसंबर को किया जाएगा। तीन दिवसीय परंपरागत आयोजन का शुभारंभ 5 दिसम्बर से होगा। आयोजन की तैयारी को लेकर साईं महोत्सव आयोजन समिति की बैठक साईं धाम कार्यालय पर हुई। ज्ञात हो कि संस्थापक के डी द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि इण्टरनेशनल साँई सेवा संस्थान ( मंझनपुर कौशाम्बी ) द्वारा पूर्व वर्षो की भाँति विश्व शांति, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता को समर्पित कार्यक्रम सोई महोत्सव का आयोजन साईधाम मंदिर परिसर (जिला न्यायालय के पास) मंझनपुर में होना सुनिश्चित है। साईं महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ अधिवक्ता) हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि साई मन्दिर की स्थापना वर्ष 2011 में हुई और 2011 से ही अनवरत साईं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

इस तरह से होगा आयोजन

पहले दिन 5 दिसम्बर को विद्यालय के बालकध् बालिकाओं द्वारा खेलकुद प्रतियोगिता एवं योग ध्यान की मानव जीवन में उपयोगिता विषयक गोष्ठी,बाल श्रम उन्मूलन एवं यातायात विषय गोठी एवं पुरस्कार वितरण। दूसरे दिन 6 दिसंबर को विद्यालय के बालक/बालिकाओं द्वारा राष्ट्र की एकता अखण्डता सामाजिक समरसता के लिए राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण। बढ़ते हुए लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण हेतु सर्वसमाज की सहभागिता विषयक गोष्ठी। बढ़ते हुए पारिवारिक विवादों वा निपटारा सुलह समझौते के आधार पर कराये जाने तथा परिवार के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति वृद्ध माता-पिता के प्रति संतान के दायित्व विषयक गोष्ठी के प्रति। ग्रामीण अंचल के लोगों तक नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने विषयक विधिक साक्षरता शिविर। राष्ट्र की एकता अखण्डता, सामाजिक समरसता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम। 7 दिसंबर को 2 बजे से 7 बजे तक आध्यात्मिक प्रवचन व भजन कीर्तन तत्पश्चात साईं भजन संध्या। विशाल भण्डारा दोपहर 2 बजे से रात्रि साईं बाबा की इच्छा तक। इंटरनेशनल साईं सेवा संस्थान द्वारा के व्यवस्था प्रमुख देवांश दत्त द्विवेदी ने कहा कि साईं महोत्सव के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। बैठक में सुशीला द्विवेदी ( सचिव साईं धाम ), सूरज चैरसिया, अनिल कुमार द्विवेदी व धर्मेंद्र कुमार शुक्ला (आचार्य साईं मंदिर) समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'