देश

national

पानी संस्थान द्वारा आयोजित की गई ब्लाक स्तरीय कार्यशाला

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



पानी  संस्थान (पीपुल्स एक्शन फॉर नेशनल इंटिग्रेशन) अयोध्या उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विकासखण्ड माल के सभागार में "महिलाओ द्वारा आजीविका एवं जीवन हेतु जल का लोकतंत्रिकरण परियोजना अंतर्गत एक विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण राकेश कुमार मिश्र एवम प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यप्रकाश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। पानी संस्थान के हेड ऑपरेशन देवदत्त सिंह ने पानी संस्थान का परिचय दिया, और पानी के बिना भविष्य में होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की श्री सिंह कहा की पूरे विश्व में उपलब्ध जल का केवल 4% ही हमारे देश के पास है और पूरे विश्व की लगभग 18% आबादी हमारे देश की है। हमारे देश में सबसे अधिक लगभग 80% पानी का प्रयोग कृषि कार्यों में होता है, 12% उद्योग धंधों में होता है और लगभग 6% हमारे घरों में होता है। लेकिन जब पानी बचाने की बात होती है तो सबसे पहले घरेलू जल को बचाना प्रारंभ करता है जो कुल जल के उपभोग का मात्र 6% केवल 1 किलो चावल के उत्पादन में 1800 लीटर पानी लगता है, 1 किलो चीनी पैदा करने में 2200 लीटर पानी का प्रयोग होता है अतः आवश्यक है की जहां सबसे अधिक पानी खर्च होता है वहां पर पानी बचाने की बात की जाए। माल विकासखंड का जल स्तर हर वर्ष लगभग 80 सेंटीमीटर नीचे जा रहा इसी वजह से इस परियोजना की शुरुवात जल केंद्रित की गई जिससे हम जल का लोकतांत्रिकरण कर सके जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके। परियोजना समन्वयक शिवानन्द शुक्ला ने परियोजना की रणनीति तथा उद्देश्य बताए और बताया की परियोजना जनपद के माल विकास खण्ड के 30 ग्राम पंचायतों में संचालित किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य शसक्त महिलाओं द्वारा जल हेतु दायित्वबोध के साथ निर्णय लेना,अपनी आजीविका में सुधार करना, सरकार की योजनाओ के द्वारा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना और  भू-जल  का लोकतांत्रिक नियोजन एवं प्रबंधन स्थानीय शासन प्रणाली  के साथ मिलकर सुनिश्चित करना हैं। श्री शुक्ल ने परियोजना अंतर्गत अभी तक किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया की परियोजना के अंतर्गत चयनित 30 ग्राम पंचायतों में 166 महिला संगठनों का गठन किया गया है जिससे 6106 आकांक्षी परिवार जुड़े हुवे हैं , सभी संगठनों को तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों यथा ग्राम प्रधान एवम वार्ड मेंबर को संगठन के प्रबंधन, पंचायती राज अधिनियम तथा जल केंद्रित ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा की भविष्य में जल एक बहुत बड़ा संकट होने वाला है अतः ऐसी परियोजनाएं हमारा सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करेंगे अतः उपस्थिति सभी लोग आज से ही खेतो में जल बचाना प्रारंभ कर दे तथा काम जल की लागत वाली फसलों का प्रयोग करें।ब्लॉक मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आकांक्षा कश्यप ने कार्यशाला को संबोधित करते हुवे कहा की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पानी संस्थान की परियोजना दोनो का लक्ष्य महिलाओं का सशक्तिकरण है अतः सभी लोग मिलकर कार्य करें जिससे हम अपने लक्ष्यों को जल्दी प्राप्त कर सके। पानी संस्थान द्वारा गठित महिला महासंघ की अध्यक्षा श्रीमती सरला गौतम ने गांव स्तर के संगठन से लेकर विकासखण्ड स्तरीय महिला महासंघ की अपनी यात्रा बताई और बताया की कैसे वह संगठन से जुड़ी महिलाओं के हक एवम अधिकारों की प्राप्ति के लिए विभिन्न स्तरों पर पैरवी कर रही हैं। 

कार्यशाला के अंत मे पानी संस्थान की ओर से परियोजना समन्वयक शिवानन्द शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी तथा ग्राम पंचायतों से आई हुई महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ममता, जूली, महिला महासंघ के सदस्य तथा पानी संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थति रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'