देश

national

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का ललितपुर में स्वागत

Wednesday, December 28, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

अशोकनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ललितपुर पहुंचे थे पूर्व सांसद

ललितपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का ललितपुर आगमन हुआ। दरअसल वे मध्यप्रदेश के अशोक नगर में यादव महासभा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से ललितपुर आये। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्टेशन जाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत धर्मेंद्र यादव सपा कार्यालय में नेताओं कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। वहां सभी से मुलाकात कर संक्षेप में कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखी और कहा कि इस सरकार के आगे झुकना नहीं है। सभी को एकजुट होकर सभी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में जनता की सहायता करना है। आने वाले नगर निकाय चुनाव में सभी को मेहनत कर अपने प्रत्यशी को विजयी बनाना है। इसके साथ उन्होंने अगले वर्ष होने बाले मध्य प्रदेश के विधान सभा के चुनावों में भी समाजवादी पार्टी के उतरने के संकेत दिए और कहा कि ललितपुर चारों ओर से मध्यप्रदेश से घिरा है और ललितपुर वालों के संबंध आस पास के जिलों में बहुत अच्छे हैं। इसलिए ललितपुर वालों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी श्यामशुन्दर यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ज्योति लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, शत्रुघन यादव, महेंद्र यादव, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, रामप्रताप सिंह, गीता मिश्रा, शाकिर अली, नेपाल यादव, अंकित यादव नौहरखुर्द, अनिल अहिरवार, पंकज श्रीवास, राजकुमार यादव, प्रमोद यादव, विनोद रैकवार, आधार यादव, गिरधारी यादव, संतराम यादव, पूजा, शैलेन्द्र, मूरत यादव, तुलसीराम अहिरवार, नितेश राज, शेरसिंह, नरेन्द्र राजपूत, मूरत यादव, रामन सिंह, प्रमोद यादव, शाकिब अली, देवेन्द्र यादव सहित बहुसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'