देश

national

पिक अप पेड़ से टकरा कर खाई में गिरी ,एक की मौत दो घायल

Wednesday, November 30, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज। क्षेत्र के मोबाइल टॉवरों में डीजल डालकर लौट रही एक पिक अप बेकाबू होकर पेड़ से टकरा कर खाई में कूद गई । जिससे उसमें सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनो घायलों को अस्पताल भेजा । एमपी के ग्वालियर जनपद के थाना हाजिरा क्षेत्र चारशेर निवासी सुमित सेंगर 35 पुत्र चंद्रपाल सिंह लालापुर क्षेत्र के मोबाइल टॉवरों पर पिकअप से जा जाकर डीजल की आपूर्ति किया करता था । रोज की तरह मंगलवार के दिन भी लालापुर क्षेत्र में डीजल लेकर टॉवरों में डीजल पहुंचा कर लौट रहा था । पिकअप चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र भोले सिंह निवासी भिंड से अचानक पिकअप बेकाबू हो गई और पेड़ से टकराने के बाद पिकअप खाई में कूद गई । जिससे वीरेंद्र व मोनू  भदौरिया बुरी तरह से घायल हो गए वही सुमित की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनो घायलों को अस्पताल भेजा है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'