देश

national

कूड़ा हटाने को लेकर हो गया विवाद, लाइसेंसी बंदूक से किया फायर

Wednesday, November 30, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव में मंगलवार सुबह गुड्डी देवी पत्नी स्वर्गीय जीतलाल निषाद निवासी ग्राम पिपरहटा  गांव के ही राजपाल पुत्र राम आसरे पाल से जमीन से कूड़ा हटाने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की आरोपियों ने भुक्तभोगी को गाली गलौज देना शुरू कर दिया भुक्तभोगी ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने भुक्तभोगी को लाठी-डंडों से पीट दिया शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते  देख कर आरोपी ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दिया जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया आनन-फानन में भुक्तभोगी ने सराय अकिल थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'