देश

national

Seoni में बाघ के हमले से किसान की मौत, लोगों में दहशत

Sunday, December 11, 2022

/ by Today Warta

 


 सिवनी। कुरई के गोंडेगांव में घर की बाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति रविवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया, बाघ के हमले में 55 वर्षीय चुन्नीलाल पटले की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है, जंगल से लगे तुअर के खेत व पेड़ों के बीच मौजूद बाघ को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम लग गया. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी बाघ ने पंजा मार कर घायल कर दिया, फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजस्व वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुअर के खेत के आसपास अभी भी बाघ छिपा है, इसलिए वन विभाग की टीम ग्रामीणों को बाघ से दूर हटाने और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'