देश

national

भरवेली अंडरग्राउंड माइनिंग में काम करने गए मजूदर की मौत

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



बालाघाट। जिले के भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित भरवेली माइनिंग में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव के पंचनामा बनाने की कार्रवाई की है। चिकित्सक की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। घटना के संबंध में मृतक के मजदूर साथी दिलीप शुल्के, मनीराम ओगारे भरवेली निवासी ने बताया कि मृतक सुखदास धुर्वे 36 वर्ष फिटर कालोनी निवासी है, जो पीआर स्थाई मजदूर था। उन्होंने बताया कि बीती रात वे लोग 31 नंबर में माइंस को निकालने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वे लोग माइंस को भरने के लिए वाहन लेने गए थे और जब आकर वापस लौटे तो वह 31 नंबर पर नहीं था, जिसके बाद उसको 35 नंबर में जाकर देखा गया तो वह वहां पर गिरा पड़ा था, जिसकी सूचना माइंस प्रबंधन को दी गई और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सुखदास को 31 नंबर के साथ ही 35 नंबर से माइंस भरना था, लेकिन उसे 35 नंबर से माइंस भरने के लिए वाहन नहीं दिया गया था और वह 35 नंबर पर कैसे पहुंचा पता नहीं चल पाया है। वहीं उसकी मौत गिरने के कारण हुई है। मजदूर की मौत की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों ने अंडरग्राउंड माइनिंग में काम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'