देश

national

नल से जल पहुंचाने वाले प्रमाणिक गांवों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। नल से जल पहुंचाने वाले प्रमाणिक गांवों में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। जल जीवन मिशन में अब तक सात हजार 62 गांवों के प्रत्येक परिवार को नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रदेश के 54 लाख 86 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों के घर पर नल कनेक्शन से जल उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। 50 हजार करोड़ रुपये की लागत की जल प्रदाय योजनाओं पर काम किए जा रहे हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य में 45.69 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। देश में 20 लाख से अधिक वार्षिक लक्ष्य वाले 12 बड़े राज्यों में प्रदेश दूसरे स्थान पर है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित 41 हजार 373 आंगनबाड़ी और 71 हजार 423 शालाओं में नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। अब तक चार हजार 277 गांवों में 100 से 90 प्रतिशत, दो हजार 89 गांवों में 90 से 80 प्रतिशत, एक हजार 595 गांवों में 80 से 70 और 14 हजार 921 गांवों की जल प्रदाय योजनाओं के काम 70 से 60 प्रतिशत प्रगति पर हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'