देश

national

नशामुक्ति अभियान के तहत हुई कार्रवाई 1260किलोग्राम महुआ लाहन जब्त 5 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



कटनी ।जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन ,विक्रय और निर्माण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत आबकारी वृत्त बड़वारा में निगहरा बहिघटा में  ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे  लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें आबकारी की टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1260 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 13 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये।    मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 64हजार950 रूपये है।  उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक  अभिषेक सिह बघेल, मोना दुबे,  केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक  चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, वीणा ब्रम्हवंशी,  देवेंद्र पयासी, सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'