बंगवार अंडर ग्राउंड कोल माइन में मशीन की चपेट आया मजदूर
शहडोल। जिला में संचालित बंगवार भूमिगत कोयलां खदान में ठेका प्रबंधन की लापरवाही के चलते मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। धनपुरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एसईसीएल बंगवार अंडर ग्राउंड कोल माइन बंगवार कोयला खदान में ठेके पर काम कर रही जेएमएस कंपनी में केबिल मैंन के मजदूर की कार्य के दौरान मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई, इस घटना के बाद प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास करते रहे।यह है मामला धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल बंगवार अंडर ग्राउंड कोल माइन बंगवार कोयला खदान में ठेके पर काम कर रही जेएमएस कंपनी में केबिल मैंन के रूप में काम कर रहे , अरझूली निवासी मजदूर टीकम सिंह की कटर मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल होने पर मेडिकल अस्पताल शहडोल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की चलते मजदूर की मौत हुई है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही थे, जिसके चलते मशीन की चपेट में आने से मौत हुई है। यह पूरी घटना बंगवार अंडर ग्राउंड कोल माइन के फेस 9 डिप साइड की घटना बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद एसईसीएल प्रबंधन व जेएमएस कंपनी पूरे मामले को दबाने का प्रयास करती रही।