सतना। बाबूपुर मंडल Mpeb कोटर अंतर्गत ग्राम पंचायत रगौली के ग्राम बम्होरी मे पिछले 15 - 20 दिनों खम्बा टूट जाने के कारण ट्रांसफार्मर, खम्बा और तार किसान के खेत मे गिरा पड़ा है जिससे किसानो को और हितग्राहियो को काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के कोटर JE , DE और SE को लिखित सूचना वाट्सअप के माध्यम से कई बार दी जा चुकी है। बिभाग का कोई भी कर्मचारी फोन उठाने के लिये तैयार नहीं है जिससे पूरे किसान परेशान है क्योंकि खेती का सीजन है खेतों मे पानी लगाने का समय है। किसान परेशान हैं।