कटनी।आयुध निर्माणी कटनी में गत दिवस संपन्न हुए कार्य समिति चुनाव में एडीआईएफ के जेसीएम 3 सदस्य श्री शिव पांडे जी के नेतृत्व में मजदूर संघ ने 10 में से 6 सीटें जीतकर निर्माणी में लाल झंडे का परचम लहराया*वहीं प्रतिरक्षा मजदूर संघ मात्र 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा। विजयी प्रत्याशियों में सर्वश्री देवेंद्र कुमार पाडी़, जितेन्द्र सिंह, राजेश कुमार तिवारी, अंशुल तिवारी, मनोज निगम, पीताम्बर सेतपाल,जय कुमार, मनीष तिवारी, पंकज चौधरी, राजेश दुबे विजयी हुए ,कार्य समिति चुनाव में निर्माण के प्रबुद्ध कर्मचारियों ने मजदूर संघ पर विश्वास पर करते हुए आशीर्वाद दिया।मजदूर संघ के विजयी प्रत्याशियों में मिलनसार हम सब के दुख सुख के साथी श्री देवेंद्र पाड़ी सर्वाधिक मत प्राप्त कर निर्माण के सबसे लोकप्रिय नेता बने।