देश

national

वार्ड की वरिष्ठ नागरिक श्रीमति कमला बाई चौधरी ने किया भूमि पूजन

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



35 लाख की लागत से बनेगे लखेरा स्कूल में 4 नवीन कक्ष एवं बाउंड्री वॉल

कटनी।नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत लखेरा बस्ती में स्कूल बिल्डिंग के लिए 4 कक्ष निर्मित एवम बाउंड्री बाल निर्माण करने महापौर  प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक वार्ड पार्षद  सुरेन्द्र गुप्ता की  मौजूदगी में भूमि पूजन कार्य संपन्न किया गया। जनता महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बार्ड की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती कमलाबाई चौधरी से कक्ष निर्माण हेतु विधि विधान से पूजन कराया तथा कुदाल चलाकर कार्य का शुभारंभ करवाया।लखेरा स्थित स्कूल में 35 लाख रुपए की लागत से 4 कमरों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर महापौर  प्रीति सूरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए स्कूल में कक्ष का अभाव नहीं होना चाहिये उन्होंने कहा कि कक्ष का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ होगा किसी समय अचानक कक्ष निर्माण का निरीक्षण वे स्वयं कर सकती है।छात्र छात्राओं के हित से जुडे कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।भूमि पूजन के दौरान नगर पालिक निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक  एमआईसी सदस्य पार्षद  रमेश सोनी अवकाश जयसवाल  बीना बनर्जी  सीमा श्रीवास्तव श्री शिब्बू साहू  शशिकांत तिवारी  सुमित्रा रावत  प्रभा गुप्ता साथ ही पूर्व पार्षद शिव सोनी पूर्व पार्षद रचना गुप्ता अतुल गुप्ता समाजसेवी  संजय गुप्ता सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'