राकेश केसरी
ओवरलोड बालू गिट्टी के परिवहन लगे जीआरएल ब्रांड के ढाई दर्जन से अधिक 14 चक्का वाहनों पर कार्यवाही करने से क्यों भय खाते हैं अधिकारी
कौशाम्बी जिले में ओवरलोड वाहनों का काफिला बेखौफ तरीकों से सड़कों पर दौड़ रहा है इन दिनों सड़कों पर जीआरएल ब्रांड के ढाई दर्जन से अधिक 14 चक्का वाहन बेखौफ तरीके से सड़को पर दौड़ रहे हैं थाना पुलिस चौकी पुलिस एआरटीओ यातायात पुलिस से लेकर खनन अधिकारी तक इस ब्रांड के वाहनों को पकड़ कर सीज करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं आखिर ओवरलोड बालू गिट्टी लेकर चलने वाले इन वाहनों पर अधिकारी कानून का पाठ क्यों नहीं पढ़ा रहे हैं आखिर किसका दबाव है कार्यवाही करने का साहस अधिकारी क्यो नहीं कर पा रहे हैं बताया जाता है कि एक पूर्व विधायक की विधायकी चली जाने के बाद भी पूर्व विधायक की हनक के आगे अधिकारी उनके और उनके रिश्तेदार परिजनों के गलत वाहन संचालन पर कार्यवाही करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं एक तरफ योगी सरकार ओवरलोड वाहनों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दे रही है लेकिन उनके पूर्व विधायक योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इतना ही नहीं पूर्व विधायक के हनक के आगे अधिकारी नतमस्तक दिखाई पड़ रहे हैं।