देश

national

फारेस्टर प्लेग्राउंड के कार्यालय में चोरी खेल सामग्री व लोहे के पाइप ले उड़े चोर

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



कटनी। फारेस्टर प्लेग्राउंड के हाकी संघ व बैडमिंटन हाल के पीछे की गोदाम में ताला तोड़कर घुसे अज्ञात बदमाशों ने कई नग लोहे के पाइप व खेल सामग्री पार कर दी। सुबह मैदान पहुंचे संघ के पदाधिकारियों को चोरी की जानकारी लगी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया है। चोरों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। फारेस्टर प्ले ग्राउंड में हॉकी व बैडमिंटन हाल बनाया गया है।

इसके पीछे गोदाम में खेल आयोजन के दौरान लगने वाले पाइप व अन्य सामग्री रखी जाती है। चोरों ने बैडमिंटन हाल की ओर से ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बीच के दरवाजे से होते हुए अंदर गए और लगभग 40 से 50 पाइप व अन्य सामग्री उन्होंने पार कर दी। खिलाड़ियों ने बताया कि इससे पहले लोहे का गेट भी चोरी हो चुका है। बड़े स्तर पर लोहे के पाइप ले जाने को लेकर अनुमान है कि चोरी करने वालों को जगह की पूरी जानकारी थी और वह सामग्री ले जाने के लिए साथ कोई वाहन भी लाए होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'