देश

national

किसानों की समस्याओं को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta



कटनी।(बहोरीबंद)। ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश की जिला इकाई कटनी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओबीसी सीताराम पटेल एवं बहोरीबंद ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में विकासखंड बहोरीबंद के पठार क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण जले हुए ट्रांसफार्मरो को ना बदलने के कारण किसानों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जिस कारण से रवि की फसलों का नुकसान एवं हथियागढ़ धान उपार्जन केंद्र के नाम से किसानों के रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी किसानों की धान विक्रय के लिए बहोरीबंद केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार खमतरा धान उपार्जन केंद्र को परिवर्तित कर बरही में खरीदी केंद्र बनाया गया है, जिसके कारण दोनों खरीदी केंद्रों के किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं। उन्हें 12 से 14 किलोमीटर दूर अपने उपज के विक्रय करने के लिए जाना पड़ेगा है। जिससे उनके ट्रांसपोर्टेशन भार भी पड़ेगा। जबकि इन दोनों केंद्र का संचालन पूर्व से अपने यथावत स्थान पर होता रहा है। केंद्र संचालन के लिए आवश्यक भूमि एवं अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध होने के बाद भी इन केंद्रों का परिवर्तित किया गया है। ओबीसी महासभा मांग करती है की जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को अति शीघ्र बदला किया जाये एवं हथियागढ़ और खमत्रा धान उपार्जन केंद्रों को पूर्ववत यथावत रखा जाये। ज्ञापन के दौरान राकेश लोधी, पुष्पेंद्र सेंगर, लालजी बर्मन, सरपंच हथियागढ़ प्रमोद कुशवाहा, गोविंद पटेल, बद्री पटेल, विजय सति सैकड़ों की संख्या में किसान एवं ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'