देश

national

हाक फोर्स के साथ मुठभेड़ में एक नक्‍सली मारा गया, सर्चिंग जारी

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



बालाघाट। हाक फोर्स के साथ मुठभेड़ में एक नक्‍सली के मारे जाने की प्रारंभिक सूचना मिली है। इस मुठभेड़ में कुछ नक्‍सलियों के मारे जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। मारे गए नक्‍सली पर 12 लाख का इनाम था। पुलिस के अनुसार नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान में बालाघाट हाक फोर्स को एक और बड़ी सफलता मिली है। हर्राटोला के जंगल में नक्‍सलियों की हाक फोर्स और जिला बल के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्‍सली मौके पर ही मारा गया। जवानों ने नक्‍सलियों का बहादुरी के साथ सामना किया और एक नक्‍सली को धराशायी कर दिया । पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना भी है। पुलिस अध‍िकारियों ने बताया कि हर्राटोला के जंगल में जवानों का सघन तलाशी अभ‍ियान जारी है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली की पहले पहचान नहीं हो सकी । बाद में पता चला कि मारा गया नक्सली रूपेश कान्हा भोरम देव का सक्रिय नक्सली कमांडर कबीर उर्फ़ सुरेंद्र का गार्ड है। उल्‍लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से नक्‍सली बालाघाट और उसके सीमावर्ती इलाकों में अपना वर्चस्‍व बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें पुलिस का कड़ा जवाब मिल रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'