देश

national

स्कूल में छात्रों के माथे से हटाया टीका, रक्षा सूत्र भी निकलवाया, घटना के बाद मचा बवाल

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



बैतूल। आमला ब्लॉक के सेंट थॉमस मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय बवाल मच गया जब हिन्दू विद्यार्थियों के माथे से टीका हटाया गया और हाथ में बंधा रक्षा सूत्र उतारा गया. परिजनों ने विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया है. जानकारी के मुताबिक आमला के सेट थॉमस मिशन स्कूल में मंगलवार को कई विद्यार्थी माथे पर टीका और हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर गए थे. स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को माथे पर लगा टीका मिटाया और हाथ में बंधा रक्षा सूत्र भी हटाने कहा. जब परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली तो कई परिजन स्कूल पहुंच गए और उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. बवाल बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की और लिखित तौर पर माफी मांगी है. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि त्रुटिवस माथे से टीका और हाथ से रक्षा सूत्र हटाया गया. हम इसके लिए माफी मांगते हैं. आगे इस तरह से नहीं होगा. यह स्कूल इससे पहले भी विवादों में रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कई संगठनों ने आमला तहसील कार्यालय में पहुंचकर विरोध जताया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं. जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थियों के माथे से टीका मिटाने और हाथ से रक्षा सूत्र हटाने की जानकारी सामने आई है. यह गंभीर मामला है. इस मामले की जांच करने आदेश दे दिए हैं.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'