देश

national

अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

Tuesday, December 20, 2022

/ by Today Warta



प्रदीप पाल 

वदायूं।अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर डालीबाग लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन आयोग के निमंत्रण पर मशहूर शायर हिलाल बदायूँनी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफ़ी ने की । सुबह 11 बजे डालीबाग लखनऊ स्थित लाल बहादुर शास्त्री किसान संस्थान में रविवार को आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का संचालन करते हुए हिलाल बदायूँनी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के वास्तविक और कानूनी अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 18 दिसंबर को दुनिया भर में अल्पसंख्यको का अधिकार दिवस मनाया जाता है। चूंकि प्रत्येक देश में विभिन्न भाषाई, जातीय, सांस्कृतिक और धार्मिक अल्पसंख्यक समूह रहते हैं तो यह देश का कर्तव्य है कि आकार, धर्म और आबादी को नज़रंदाज़ करके अल्पसंख्यक समूहों को सभी सुविधाएं और अधिकार प्रदान किए जाएं I

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'