देश

national

10 हजार की रिश्वत लेते हुए जनपद इंस्पेक्टर और लेखापाल गिरफ्तार

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



जीपीएफ की राशि निकालने के लिए मांगे थे 30 हजार रुपये, जनपद पंचायत महेश्वर का मामला, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

खरगोन। जनपद इंस्पेक्टर और लेखापाल को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जनपद पंचायत महेश्वर के सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक अधिकारी किशोर कुमार पराशर की शिकायत पर जनपद पंचायत महेश्वर के दो अधिकारी महेश पवार पिता मांगीलाल पवार 55 वर्ष पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत महेश्वर एवं अशोक मेहता पिता गणपति मेहता 54 वर्ष लेखापाल जनपद पंचायत महेश्वर को लोकायुक्त ने पकड़ा है संभाग इंदौर में आवेदक ने शिकायत की थी कि वे स्वयं वर्ष 2016 में पंचायत समन्वयक अधिकारी (मूल पद ग्राम सहायक ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीपीएफ की राशि आहरण करने के एवज में पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश पवार एवं लेखापाल अशोक मेहता द्वारा 30 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।जिस पर लोकायुक्त द्वारा आरोपी महेश पवार को आवेदक से रिश्वत राशि 10 हजार रुपये लेते हुए तथा आरोपी अशोक मेहता को 500 रुपये लेते हुए ट्रैप किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक सुनील उइके, राहुल गजबिए, आरक्षक विजय, पवन, अनिल, चेतन, कमलेश का विशेष सहयोग रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'