देश

national

बंजारी में जल जीवन मिशन का कार्य बंद होने पर उपयंत्री व सहायक यंत्री को नोटिस जारी

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



कटनी।- सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर की मंशा के साथ विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम कारीतलाई में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद को ग्रामीणों ने ग्राम बंजारी में जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही होने की जानकारी दी थी, जिस पर श्री प्रसाद ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।

जनसुनवाई में कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बंजारी में हर घर नल से जल योजना के तहत पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। इस कार्य में 6 हजार मीटर पाईप लाइन घट गई है। साथ ही एक नवीन टंकी निर्माण का एस्टीमेट पिछले 8 माह से बना कर रखा है। साथ ही ग्राम रमना तथा मझगवां का एस्टीमेट बिना सर्वे के बना दिए गए।

इसके लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने विजयराघवगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री दिनेश इनवाती और सहायक यंत्री प्रमोद पयासी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें उल्लेखित है कि दोनों शासकीय कर्मियों का कृत्य अपने पदीप कर्तव्य के विपरीत तथा उदासीनता को व्यक्त करता है। जो कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम में वर्णित प्रावधानों के विपरीत है। इसलिए 2 दिनों के भीतर समाधान कारक जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'