देश

national

दादा मियां के साहबजादे बरकात शाह का आज 100 वां उर्स मुबारक मनाया गया

Friday, January 27, 2023

/ by Today Warta



उन्नाव दादा मियां स्थित कसाई चौराहा पर दादा मियां के साहबजादे बरकात शाह रहमतुल्लाह अलेह का आज 100 वां उर्स मुबारक मनाया गया लोगों ने धूमधाम से रोशनी कर फातिहा खानी की और नात खानी की जिसमें मदरसे के मौलाना नईम साहब की टीम तशरीफ लाई और वहां पर कुल शरीफ हुआ जिसमें कमेटी के जानिब से रियाज अहमद मुखिया द्वारा मदरसे कंबल वितरण किए गए और कहा कि अगले साल इंशाल्लाह धूमधाम से उर्स मनाया जाएगा जिसमें अकीदत मदों की भीड़ लगी रही उसके बाद फातिहा हुआ जिसमें शीरीनी तक्सीम की गई इस मौके पर शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे इसमें मुख्य रूप से रियाज अहमद मुखिया एडवोकेट नसीर अहमद लाले एडवोकेट जियाउद्दीन नुजहत हाशमी अहमद हुसैन इश्किया गली नियाज अहमद मेराज अहमद सभासद फैज हसन आदि लोग उपस्थित रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'