संजय धर द्विवेदी
लालापुर, प्रयागराज ।यमुना जिले का समरसता का कार्यक्रम आज श्री हरिशंकर पाण्डेय इण्टर कालेज के प्रांगण में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, के पदाधिकारी , कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को जिला जिलाप्रचारक आलोक जी का पाथेय मिला। उन्होंने समरसता के महत्व को समझाते हुए कहा कि जब हमारे रोम रोम मे हिन्दू हित का भाव, समाज के सबसे छोटे , कमजोर व्यक्ति के सहयोग का भाव प्रबल होगा तभी समरसता सार्थक होगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चन्द्र निधान पाण्डेय ने सबसे अपने परिचय में नाम के अन्त में जातिसूचक शब्द न लगाने का आह्वान किया। सभा का संचालन श्री मुकेश जी जिलाबौद्धिक प्रमुख ने किया। कार्यक्रम में आशुतोष जी खण्ड प्रचारक, विजयशंकर जी जिला गौरक्षा प्रमुख, धर्मेंद्र जी जिलासमरसता प्रमुख, सुशील सिंह जिलासंयोजक बजरंगदल, प्रमोदजी प्रखण्ड अध्यक्ष शंकरगढ़, हिमांशु जी प्रखण्ड अध्यक्ष जसरा,संदीप जैन, विवेक जी विनय जी एवं जिले के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सबने खिचड़ी खायी। उसके साथ ही कार्यक्रम समपन्न हो गया।