इंदौर। जिले की खुड़ैल थाना में नाबालिग छात्रा को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी ने स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा को घर छोड़ने का बोलकर अपने साथ जंगल ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया था. घटना के दौरान ग्रामीण के पहुंचने पर आरोपी नाबालिग को छोड़कर फरार हो गया था. शिकायत के बाद पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया. नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.