देश

national

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाली की कार जलाई, पुलिस ने संभाली स्थिति

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



बैतूल। नगर के कोठीबाजार क्षेत्र में 14 साल की बालिका से सोमवार शाम को दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में बेहद गुस्सा पनप गया आरोपित के घर के सामने लोगों की भीड़ लग गई और बाहर खड़ी कार में आग लगा दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर बितर किया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने तोड़फोड़ और कार में आग लगाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश के साथ ही वार्ड में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मंगलवार को भी तैनात रहा। सोमवार रात करीब 10 बजे मुस्लिम समाज की नाबालिग को लेकर परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और क्षेत्र में रहने वाले पूर्व एल्डरमेन और आटा चक्की संचालक रमेश गुल्हाने पर नाबालिग के साथ दुराचार की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराने के बाद आरोपित के खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और नारेबाजी शुरू कर दी गई। भीड़ को अनियंत्रित होता देखकर अासपास के थानों और रक्षित केंद्र से पुलिस बल के अलावा एसएएफ की टीम को माैके पर तैनात कर दिया गया। इसी दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने आरोपित के घर के बाहर खड़ी कार पर पथराव कर आग लगा दी। पुलिस ने जैसे-तैसे कार में लगी आग को बुझाया और बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया गया। रात भर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा। मंगलवार को भी पुलिस की टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में मौजूद रही। कोतवाली टीआइ अजय सोनी ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। रात में उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है और अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'