देश

national

रीवा मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी विभाग को एनएबीएच प्रमाण पत्र, MP का पहला सरकारी अस्पताल

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। रीवा के सरकारी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी विभाग को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फार हास्पिटल्स का प्रमाण पत्र मिला है। यह उपलब्धि पाने वाला प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है। हालांकि, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि देश में किसी भी सरकारी अस्पताल को अभी यह प्रमाण पत्र नहीं मिला है। बोर्ड की तरफ से 2026 तक के लिए अस्पताल को यह प्रमाण पत्र दिया गया है, लेकिन शर्त यह है कि हर साल टीम निरीक्षण करने के लिए आएगी सब कुछ मापदंड के अनुसार नहीं मिला तो इसे वापस भी लिया जा सकता है। अस्पतालों की गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं, हर तरह की सेवाओं के लिए तय मापदंडों का पालन करने पर यह प्रमाण पत्र मिलता है। इसमें मरीजों से जुड़ी सुविधाओं के अलावा बायो मेडिकल वेस्ट का निपटान, संक्रमण रोकथाम, रेडिएशन से बचाव की व्यवस्था, सफाई, मरीजों की सुविधा के लिए संकेत बोर्ड आदि मापदंड शामिल हैं। प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कालेजों ने इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। तीन से चार कालेजों को और मान्यता मिल सकती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'