देश

national

बोर्ड परीक्षा के लिए 101 सेंटर तय, 51 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षामाशिमं ने 10 संवेदनशील सेंटर भी किए चिन्हित

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



जबलपुर।मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की मार्च से प्रारंभ हो रही कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया है। जिले में 101 परीक्षा केंद्र निर्धारित हुए है। इसमें 96 केंद्र में नियमित विद्यार्थी तथा पांच केंद्र स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए रखे गए हैं। परीक्षा में 51 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। जिला शिक्षा विभाग में परीक्षा प्रभारी राजकुमार बधान ने बताया कि 10 किमी से ज्यादा दूरी पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए है विद्यार्थियों की सुविधा के लिहाज से कम दूरी के परीक्षा केंद्र बनाए गए है ताकि आने-जाने में समय कम लगे और परेशानी भी न हो। उनके अनुसार अधिकांश परीक्षा केंद्रों की दूरी पांच से छह किलोमीटर ही निर्धारित की गई है। एक दो ही सेंटर ऐसे हो सकते हैं जिनकी दूरी अधिकतम दस किलोमीटर के दायरे में हो। इसके अलावा स्वाध्यायी परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालय में रखे गए है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी की संभावना न रहे। उनके अनुसार 10 संवेदनशील केंद्र है इसमें चरगवां, बेलखेड़ा,कटंगी, पाटन के केंद्र भी संवेदनशील है। इस साल 10वीं में सख्या कम-राजकुमार बधान ने बताया कि पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल 10वीं में विद्यार्थियों की संख्या कम है। इस साल 29 हजार विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं ये संख्या पिछले साल से तीन हजार कम है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'