पन्ना पवई विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जमुनी में आज कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग महेन्द्र सिंह ने बच्चों की क्लास ली। यहां पदस्थ प्राथमिक शिक्षक जगतलाल कुशवाहा कक्षा संचालित करवाने के उपरांत पवई में आयोजित नव साक्षरता प्रशिक्षण में शामिल होने गए थे, जबकि शिक्षिका माया नामदेव द्वारा तत्समय में उपस्थित नहीं होने पर स्कूल के बच्चे बगैर शिक्षक के पढ़ाई करते हुए पाए गए।
कार्यपालन यंत्री द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान स्कूल में बगैर शिक्षकों के बच्चों को अध्ययन करते पाए जाने पर स्वयं पहल कर बच्चों की क्लास ली गई और भाषा एवं विषय ज्ञान परखा गया। ईई श्री सिंह ने बतौर शिक्षक बच्चों से संवाद कर बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा बच्चों की समस्याएं सुनकर स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने बच्चों से मैन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण के बारे में भी पूछा। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के अलावा अपनी रूचि के अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया। सभी बच्चे ईई को शिक्षक के रूप में अपने बीच पाकर खुश थे।