योगेश गुप्ता
टुडे वार्ता ब्यूरो
बैतुल - जाकिर हुसैन वार्ड गंज बैतूल की पार्षद श्रीमती नंदिता तिवारी नहीं बताया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना वर्ष 2023 का शिविर आज दिनांक 1 अप्रेल से 2 अप्रेल सुबह 10 :30 बजे से शाम 5 :30 बजे तक आयोजित किया गया है । नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर के द्वारा वार्डो के पार्षद गण से चर्चा की जाकर सुविधा अनुसार शिविर प्रारंभ किया जा रहा है। जिनमे दुर्गा वार्ड , गांधी वार्ड, तिलक वार्ड, देशबंधु वार्ड, पटेल वार्ड, इंद्रावार्ड ,जाकिर हुसैन वार्ड, गणेश वार्ड, आर्य पुरा वार्ड ,लोहिया वार्ड ,एवं विवेकानंद वार्ड, मे शिविर स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रयास से लगाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्षद श्री मति नंदिनी तिवारी ने सभी हितग्राहियों को अधिक अधिक संख्या मे शिविर पहुंचकर शासन की इस योजना का लाभ लेने की अपील की है ।