स्वास्थ्य मंत्री के फर्जी लेटरपेड व टेंडर दिखाकर लिए पैसे, युवकों ने कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत, पुलिस कर रही जांच
कटनी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के फर्जी लेटरपेड व टेंडर दिखाकर शहर के आधा दर्जन युवकों से एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है एक युवक ने ठगी करते हुए एक करोड़ से अधिक राशि अपने खाते में जमा करा ली। पैसे वापस मांगने पर युवकों को पैसा लेने वाला युवक आत्महत्या कर सभी को फंसा देने की धमकी दे रहा है। ठगी का शिकार हुए युवकाें ने कोतवाली थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी है और मामले की जांच कराते हुए राशि वापस दिलाने की मांग की। जालपा वार्ड निवासी रुपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, पुरानी बस्ती निवासी सत्यम शर्मा, मुसरहा वार्ड निवासी अरुण कुशवाहा, खंडवा छैगांव निवासी आदित्य गगराडे ने कोतवाली थाना प्रभारी को ठगी करने के संबंध में सोमवार की शाम को शिकायत सौंपी है।
युवकों से जमा करवाए लाखों रुपये
युवकों ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के समदड़िया कालोनी निवासी अर्जित वर्मा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के फर्जी लेटरपेड व फर्जी सरकारी टेंडर दिखाते हुए लगभग छह माह पूर्व उनकाे लाभ दिलाने के नाम पर राशि देने की बात कही। युवकों का कहना है कि वे सभी अर्जित के झांसे में आ गए और रुपेश सरावगी से 20 लाख रुपये, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख रुपये, सत्यम शर्मा से 15 लाख, अरुण कुशवाहा से 50 लाख रुपये और आदित्य गगराडे से 24 लाख रुपये अर्जित वर्मा ने अपने खाते व फर्म के खाते में जमा कराए। साथ ही कुछ राशि नकद भी ली। अर्जित ने युवकों को जल्द जमा कराई गई राशि से लाभ दिलाने का झांसा दिया निर्धारित समय पर जब अर्जित वर्मा ने रुपए वापस नहीं किए तो सभी लोगों को संदेह हुआ।
पैसे वापस मांगने पर आत्महत्या की दी धमकी
युवकों का कहना है कि जब उससे टेंडर के संबंध में जानकारी ली तो अर्जित वर्मा ने फर्जी बिल, फर्जी टेंडर और स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लेटर पेड दिखाते कहा कि टेंडर पास हो गया है, जल्द लिए गए रुपए वापस कर दिए जाएंगे। युवकों ने बताया कि काफी दिन बीतने के बाद अब अर्जित उनके रुपये वापस नहीं कर रहा है साथ ही पैसे मांगने पर वापस करने से मना कर रहा है। युवकों ने बताया कि पैसे मांगने पर अर्जित ने उनको धमकी दी कि उसे ज्यादा परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा और सभी को फंसा देगा शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जांच कर अर्जित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
इनका कहना है...
युवकों ने फर्जी लेटर पेड व टेंडर दिखाकर ठगी करने के संबंध में शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली

Today Warta