टुडे वार्ता बैतुल लाइव योगेश गुप्ता
शिवराज सिंह अगर सच्चे किसान पुत्र होते तो आज मध्यप्रदेश का किसान परेशान नही होता ..... टेकाम
बैतुल - विधान सभा बैतुल आठनेर ब्लाक मुख्यालय पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की सदस्यता को लोकसभा से समाप्त कर दिए जाने के सम्बंध मे एवं महू इंदौर का हत्या काण्ड सहित किसान भाईयों को ओलावृष्टि का मुआवजा 3000 ₹ गेहूं समर्थन मूल्य को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम की उपस्थिति मे जिला पंचायत सदस्य बैतूल श्री रामचरण इरपाचे के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय आठनेर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव रामु टेकाम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र नहीं सकते अगर मध्य प्रदेश के किसानों के हितेषी होते तो आज किसानों के हालात इतने बदतर नहीं होते उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना भी भाजपा की गहरी चाल बताया है। ज्ञापन देने वालो मे कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम, जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे, महेंद्र पंडोले ब्लाक अध्यक्ष आठनेर, शिवदयाल लोखंडे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष,मुन्ना लाल वाडिवा, हिरालाल सोनारे, धनराज गावड़े, नामदेव बारस्कर, गणेश पटेल, धर्मराज बारस्कर, विकास, आजाद, कलेसिंग, कैलाश पटेल, संमपत इवने, जयनाथ अडलख, दिलीप बामने, रामू धूर्वे, राजू पटेल, गणेश टेकपुरे, पम्मू आर्य, मोहन धुर्वे, गंजन कुमरे, वामन भालेकर, रामदीन हनोते, उमेश वर्टी, संतूलाल उइके, रामकुमार,संजय वाडिवा, जयप्रकाश कासदेकर, रामप्रसाद पटेल,शतीष लहरपुरे गुलाब धूर्वे, शंकर आहके जयदेव विश्वकर्मा,चिचका महाजन, रविंद्र जगताप, जितू तेलकर, दिलीप सरयाम, महादेव जितपुरे अल्केश उइके आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।