देश

national

राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री पटेल आमला पहुचें

Wednesday, April 26, 2023

/ by Today Warta








टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 

08305413100✍🏻

सुखदेव नारे के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग की नुक्कड़ सभा आयोजित 

विधान सभा आमला मे पवन और नीरज की हवा विजय पारधी भी   सभा मे मौजूद 

बैतुल। राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर पहुचें प्रमुख पिछड़ा वर्ग  के कार्यकर्णीय अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पवन पटेल साहब आमला पहुचे थे । ब्लाक अध्यक्ष श्री सुखदेव नारे के नेतृत्व मे जनपद चौराहा आमला मे नुक्कड़ सभा आयोजित की गई थी। श्री पवन पटेल ने नुक्कड़ के मंच से कहा हमे राहुल गांधी बनना होगा राहुल गाँधी के विचारो को समझने की जरुवत है। जो कांग्रेस का प्रत्याशी है वही हम सबके लिए राहुल गांधी है। जिसको चुनाव मे जिताने की जिम्मेदारी हम आप सभी कांग्रेस जनों की बनती है।  कांग्रेस है तो हम सब का अस्तित्व है । ये अस्तित्व की लड़ाई हम सबको मिलकर जितना है। मध्यप्रदेश मे कमलनाथ की सरकार बनना गरीबो के हित की बात होगी महिलाओ के सम्मान की बात होगी पिछली कांग्रेस की सरकार बनते ही कमलनाथ ने प्रदेश के 27 लाख किसानों का  कर्ज माफ किया था 

नई सरकार बनते ही अधूरे कार्यो को पूरा  किया जाएगा । युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा  बुरहानपुर प्रभारी विजय पारधी ने प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग समाज के बड़ी संख्या मे युवा  कांग्रेस की सेना और बुजुर्गो के मार्ग दर्शन को 

पार्टी का आत्म विश्वास विश्वास बताया है ।

नीरज सोनी ने कहा पिछड़ा वर्ग का समाज बहु संख्यक समाज है । जिसको कांग्रेस पार्टी की मुख्य धारा बताया है ए आई सी दिल्ली प्रशिक्षण विभाग कौडिनेटर श्री नीरज सोनी ने कहा कि देश मे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को इकट्ठा होने के जरुवत है । जिला अध्यक्ष श्री नारायण धोटे एवं ए आई सी दिल्ली प्रशिक्षण विभाग कौडिनेटर श्री सोनी की जिले मे चुनावी रूपरेखा को लेकर श्री पवन पटेल साहब से चर्चा भी हुई । श्री पटेल ने प्रभावित होकर श्री सोनी को पी सी सी निजी ऑफिस भोपाल आमंत्रित किया है। वहीं  श्री सोनी को पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्री नारायण धोटे के संपर्क रहकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के विस्तार एवम आगामी चुनावी रूप रेखा बनाकर कार्य करने के लिए आदेशित किया है । ब्लाक अध्यक्ष श्री नारे ने कहा की पवन पटेल राहुल कलमल नाथ सन्देश यात्रा के सारथी है। जिनके आगमन से जिले के पिछड़े वर्ग समाज के लोगो के बीच नई जाग्रति आई है । युवाओ    कांग्रेस पार्टी के प्रति जज्बा बढेगा। हमारे सामज को आरक्षण लाभ भी कलमनाथ सरकार ने दिया था । 

वहीं अंत मे अपने विचारों के साथ जिला अध्यक्ष श्री नारायण धोटे ने कहा की पवन पटेल की संदेश यात्रा कांग्रेस जानो मे एकता  समन्वय कांग्रेस पार्टी के निष्ठा समर्पित भाव जागृत कर रही है । कहा कि उन्हें पवन पटेल मे राहुल गांधी  की छवि दिखाई दी है । सभा मे मुख्य रूप से रूपसिंग ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका नीरपूरे मोहन आकोले करन चन्देलकर विजय पारधी अशोक निरापुरे संजय साहू छन्नू बेले  सहित पिछड़ा वर्ग के  सम्मनित कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे ।आमला से बैतुल  हमलापुर पहुचकर सभा  को सम्बोधित किया जिला कांग्रेस कार्यलय पहुचकर राकेश शर्मा सहित जिला कांग्रेस सदस्यों से मुलाकात करके जैन दादा वाडी में रात्रि विश्राम करके  सुबह कार्यकर्ताओ से मुलाकात करके संदेश यात्रा को आगे लेकर शाहपुर  पंहुचे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'