देश

national

आधार के साथ मोबाईल नबर जुड़ा है तो केवाई सी करवाने के बाद अपडेट होने की जानकारी बहना के मोबाइल पर ही मिलनी चाहिये ना की शिविर या नपा के चक्कर काटकर : जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी योगेश गुप्ता

Thursday, April 6, 2023

/ by Today Warta





टुडे वार्ता बैतुल योगेश गुप्ता

बैतुल :- लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए लाडली बहना बहू शिविर और आंगनवाड़ी नपा चक्कर काट रही है। केवाईसी कराने के लिए नगर पालिका एवं बैंकों के चक्कर लंबी कतारो मे अब बहना महिला उपभोक्ता बुरी तरह परेशान जो चुकी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ऐसे  अनेको मामले भी है जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं चौहान बैतुल कलेक्टर अमनवीर साहब को भी होना आवश्यक है ताकि। सिस्टम में सुधार किया जा सके। मालूम होना चाहिए लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए लाडली बेटियों और घरो की बहुओ किस को मुसीबत का सामना करना पड़ता है बल्कि किस तरह सुविधा से महिलाओ जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मिलना चाहिए । मामला और समस्या यह है कि अगर आप महिला नगर पालिका मे केवाईसी कराने के लिये के आवेदन के बाद नियम अनुसार 24 घंटे के भीतर अपडेट होना आवश्यक है । लेकिन ऐसा बिल्कुल नही होता है बल्कि नगर पालिका ऑपरेटर द्वारा महिलाओ को यह बताया जाता है। की उनके द्वारा केवाई सी अपडेट कर दिया गया है। आप निश्चित होकर जाईये यह सुनकर  महिला आंगनबाड़ी केंद्र या वार्ड मे लगे शिविर मे जाकर फॉम भरने पहुचती है। लेकिन  आपको बतादे की लगभग 70 प्रतिशत से अधिक महिला इस बात से परेशान है। कि घंटो लाइन लगने मे खड़े रहने के बाद उन्हे पता चलता है। कि फॉर्म भरने वाले ऑपरेटर के कंप्यूटर मोबाइल पर केवाईसी अपडेट नही  ही नही हुआ आपका फॉम नही भरा जा सकता एक मामले मे जवाहर वार्ड गंज बैतूल के आंगनबाड़ी का भाग 1 मे लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए पहुँची एक महिला उसका केवाईसी अपडेट नही बताया जानकारी लेने पर तब अधिकृत कंप्यूटर/ मोबाइल ऑपरेटर हेमंत पटेल से चर्चा की तब उन्होंने बताया कि महिलाओ के लिए यह बड़ी समस्या है। कि नगर पालिका के आपरेटर अनुसार केवाईसी अपडेट करने के बाद कोई  अपडेट होने कोई जानकारी बहना के मोबाईल फोन पर नही मिलती फॉर्म भरने के दौरान ही स्पष्ट हो पाता है कि उनका केवाईसी अपडेट हुआ है या नही इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प/ माध्यम नही है। जिससे लाडली बहना यह जान सके कि उनके द्वारा कराई गई केवाईसी सिस्टम मे अपडेट हो चुकी है या नही आपको बता दे कि यह बड़ी गंभीर समस्या है की केवाईसी को 24 घंटे के भीतर अपडेट कंप्यूटर सिस्टम अपने आप नही करता अगर कर्मचारी ध्यान न दे तो कोई अपडेट नही होगा। जिसकी कोई जानकारी लाडली बहना को प्राप्त नहीं होगी। ऊपर से एमपी ऑनलाइन मे भी जानकारी लेने पर भी  आपको सही जानकारी नही मिलने वाली यही बताया जाएगा कि,,,,अपडेट हो चुका है। जब लाडली बहना अपना फॉर्म भरवाने शिविर या आंगनवाड़ी पहुंचती है। तो जरूरी नही की आपरेटर के मोबाइल सिस्टम मे बहना केवाईसी अपडेट जो चुका हो और बहना का फार्म आसान भरा। भी जा सके जरूरी नही है । इस स्थिति मे महिलाओ का घर से निकलकर घंटो लाइन मे लगकर अनावश्यक रूप से परेशान होना बिलकुल तय है। ऐसा  कोई मैसेज बहना के मोबाइल फोन पर नही मिलता क्योंकि के वाई सी अपडेट कराने के बाद नपा अप्रूवल होने के पश्चात ही कंप्यूटर सिस्टम पर अपडेट होता है । जिसकी जानकारी लाडली बहना फॉर्म भरने के दौरान ही जानकारी मिलती है। ऐसी कई लाडली बहना है जो मायूस होकर शिविर और आंगनबाड़ी केंद्र घन्टो लाइन में खड़े रहने के बाद भी से वापस लौटती नजर आती है। सरकार के मात्र घोषणा करने के बाद आपकी लाडली बहना को सिर्फ बहना सुनना भी सुनना पड़ सकता है। सरकार द्वारा आधार एवं मोबाईल नबर भी  लिंक करने के बाद भी नपा केवाईसी अपडेट बताने के बाद भी महिला अब विश्वास नही कर सकती ।  बात छोटी है मगर जरा समझे भी  शीतल विश्वकर्मा निवासी जाकिर हुसैन वार्ड ने बताया कि उन्होंने अपनी समग्र आईडी मे निवास स्थान बदलवाने के लिए 30 दिन के बाद   भी नही हो पाया था चक्कर काट कर परेशान थी। इससे नगर पालिका की सरकारी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'