देश

national

सरस्वती शिशु मंदिर विधालय मैहर में घोषित वार्षिक परीक्षाफल हुआ पुरुस्कार वितरण

Thursday, April 13, 2023

/ by Today Warta



 रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर (दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज सतना मैहर)आज दिनांक 13 अप्रैल 23 दिन गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर विधालय मैहर में ग्रह परीक्षाफल अरुण से एकादश तक घोषित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम आए हुए अतिथि आचार्य गणों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आए हुए अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण विधालय के आचार्य , दीदी,भैया बहनों के द्वारा किया। इस अवसर पर डॉक्टर आनंद राव जी,(क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विधाभारती)मध्य क्षेत्र  दीपक पाण्डेय जी, मां शारदे माता के प्रधानपुजारी, श्री मती रत्ना मिश्रा जी डॉक्टर नक्शा राम गंगवानी, सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल, रविनंदन मिश्र , रवि मिश्र, अम्बुज दिवेदी, अश्वनी पाण्डेय,विकास तिवारी जी,(भाजपा मंडल अध्यक्ष मैहर) रावेंद्र सिंह पटेल जी, अखिलेश अग्रवाल जी,दिनेश मिश्रा जी, सेवानिर्वत रामपाल पाण्डेय जी, विजय प्रताप सिंह प्राचार्य, आनंद तिवारी जी प्रधानाचार्य, आचार्य गणों एवम अभिभावक गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथि गणों के द्वारा अपना उद्बोधन एवम आशीर्वाद रूपी शब्द प्रदान किए। इस अवसर पर विधालय से सेवानिर्वत्त आचार्य श्री रामपाल पाण्डेय जी का सम्मान श्री फल साल स्मृति चिन्ह एवम 5001 रुपए एवम ग्रुप के द्वारा 2 लाख 800 रुपए का चेक प्रदान किए गए। तत्पश्चात वार्षिक परिणाम आचार्य गणों द्वारा प्रथम, दिवतीय, तृतीय स्थान अर्जित की घोषणा की गई एवम अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम कहती है की वास्तव में सरस्वती शिशु मंदिर की सम्पूर्ण भारत में एक अलग पहचान है चाहे वह शिक्षा क्षेत्र में हो, संस्कृति में हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, खेल हो अर्थात जितनी भी गतिविधियां होती है उन सभी में अपना एक अलग स्थान स्थापित किए हुए है।सरस्वती विधालय भारतीय संस्कृति का परिचायक कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।आज सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़कर भारत के कोने कोने में सभी विभागों में उच्च पद पर शोभायमान हो रहे है।इस कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विधालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद तिवारी जी द्वारा किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'