तीन सी.एच.ओ. सहित एक ए.एन.एम. से स्पटीकरण तलब
कटनी ( 25 अप्रैल )- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बीते सोमवार को प्रसव के रेफरल मामलों और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी के समय नियमानुसार सभी जांचे नहीं किये जाने एवं 108 एम्बुलेंस वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर करने के मामले में तीन सी.एच.ओ. एवं एक ए.एन.एम. पर गहन नाराजगी व्यक्त की गई है।
ए.एन.सी के दौरान नहीं की गई नियमानुसार जांचें
ब्लाॅक बहोरीबंद के उपस्वास्थ्य केन्द्र पोडी में पदस्थ सी.एच.ओ. नितिन साहू एवं ए.एन.एम. नूतन नामदेव द्वारा पोडी की गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान मात्र दो ही जांच की गई थी। इसी तरह ब्लाॅक विजयराघवगढ़ के उपस्वास्थ्य केन्द्र नन्हवारा में पदस्थ सी.एच.ओ. प्रीति साहू एवं बड़वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र जगुआं की सी.एच.ओ. सीना मोजिस के द्वारा गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी के दौरान एक भी जांच नहीं किये जाने तथा 108 एम्बुलेंस वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया को स्पष्टीकरण तलब करनें के निर्देश दिए गए।
दो दिवस में प्रस्तुत करें जवाब
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रदीप मुड़िया नें विजयराघवगढ़ सी.एच.ओ प्रीति साहू, बड़वारा सी.एच.ओ. सीना मोजिस सहित बहोरीबंद सी.एच.ओ नितिन साहू एवं ए.एन.एम नूतन नामदेव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए ये स्वतरू जिम्मेदार होंगी।