देश

national

खुले ट्यूबवेल की जानकारी देने पर एस पी द्वारा सूचनाकर्ता पांच हजार रुपए से इनाम से सम्मानित

Thursday, April 6, 2023

/ by Today Warta

 


टुडे वार्ता बैतुल योगेश गुप्ता

बैतुल । थाना आमला ग्राम डोडावानी स्थित एक खेत मे खुला असफल ट्युबेल होने की सूचना पर पटवारी से स्थल पंचनामा तैयार करवाया जाकर खुला ट्यूबेल बंद कराया गया तथा भूस्वामी के विरूद्ध थाना आमला मे धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण कायम किया गया। आज दिनांक को पुलिस कार्यालय बैतूल में ट्यूबवेल की सूचना देने वाले सूचनाकर्ता को उसके सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद द्वारा पांच हजार रु की इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि पिछले दिनों मांडवी ग्राम में एक आठ वर्षीय बालक की खुले बोर में गिरने से मृत्यु हो गई थी ।  जिसके बाद जिले में खुले बोर रखने पर पाबंदी जिला कलेक्टर द्वारा लगा दी गई है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'