कुठला पुलिस ने पुरैनी क्षेत्र में दी दबिश, सामग्री जब्त, मामा-भांजे से की जा रही पूछताछ
कटनी। कटनी में कुठला पुलिस ने पुरैनी क्षेत्र में दबिश देकर नकली टाटा नमक और जैसमिन हेयर आयल बनाने का कारखाना पकड़ा है मौके से पुलिस ने एक क्विंटल नकली नमक और तेल की एक हजार शीशी जब्त की है कारखाना मामा-भांजा मिलकर चला रहे थे। सामग्री जब्त करने के साथ ही पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जानकारी के अनुसार कुठला पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरैनी क्षेत्र में नकली नमक व हेयर आयल बनाया जा रहा है। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुरैनी बस्ती में जय लाल साहू के मकान में पुलिस ने नकली टाटा नमक के एक किलोग्राम के 1100 नग सीलबंद तैयार पैकेट जब्त किए। जिन्हें दूसरी कंपनी के बोरियों में रखा गया था। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 90 एमएल की नकली जैसमिन कोकोनट हेयर आयल की प्लास्टिक की भरी हुई 1000 शीशी भी जब्त कीं। जिन्हें भरने के लिए इस्तेमाल किया गया तीन कुप्पी में बंसल कंपनी का साधारण तेल भी मौके से पुलिस ने जब्त किया।
मौके से मिले नमक के रैपर
पुलिस ने स्थल से नमक व तेल जब्त करने के साथ ही टाटा कंपनी के नमक के 400 नग रैपर भी जब्त किए तो वहीं तेल की खाली 1500 प्लास्टिक की शीशियां, 23 हजार स्टीकर, तेल भरने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री व सील करने की मशीन भी जब्त की है। कारखाने को जय लाल साहू 58 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला और भांजा धनीराम साहू 25 साल निवासी पुरैनी चला रहा था।
पुलिस ने दर्ज किया कई धाराओं में प्रकरण
नकली समान बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ धाेखाधड़ी, कापीराइट एक्ट, ट्रेडमार्क अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया है। साथ ही पुलिस दोनों से सहआरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नकली सामग्री बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।