Showing posts with label AmbedkarNagar. Show all posts
Showing posts with label AmbedkarNagar. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास — 14 साल के सुनहरे सफर का अंत

No comments

Thursday, May 15, 2025

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस खबर ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है।


कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं और युवाओं को आगे आने दूं।"

---


विराट कोहली का टेस्ट करियर (2011-2025):


आंकड़े प्रदर्शन


कुल टेस्ट मैच - 123

कुल रन - 9,230

शतक - 30

अर्धशतक - 31

सबसे बड़ा स्कोर 254* नाबाद

कप्तान के रूप में जीत 68 मैचों में 40 जीत



कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम पल था। उन्होंने भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया।

---


रिटायरमेंट के कारण:


1. शारीरिक थकान और उम्र का असर — लंबे समय से खेलते हुए शरीर पर दबाव बढ़ा है।

2. निजी जीवन को प्राथमिकता — परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं।

3. नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना — कोहली मानते हैं कि अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाना जरूरी है।

4. सम्मानजनक विदाई लेना चाहते थे — उन्होंने अपने करियर को संतुष्टि के साथ खत्म करने का फैसला लिया।

---


क्या विराट बाकी क्रिकेट खेलेंगे?


विराट ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

वे अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा वे IPL में भी खेलते रहेंगे।

---


रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?


कोहली अब अपने फिटनेस ब्रांड और वेलनेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं।

वे आने वाले समय में मेंटोर, कोच या क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी भूमिका निभा सकते हैं।

हाल ही में वे धार्मिक यात्रा पर वृंदावन भी गए थे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपने आध्यात्मिक जीवन को भी समय देना चाहते हैं।

---


एक युग का अंत


विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उनकी आक्रामकता, फिटनेस, मेहनत और कप्तानी में जोश ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी। कोहली का टेस्ट करियर खत्म हुआ है, लेकिन उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे।



सड़क में बालू के व्यापारियों का अवैध कब्जा दे रही दुर्घटना का दावत

No comments

Monday, January 30, 2023



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ चौकी नारीबारी क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया,पटिवार इत्यादि गांव में सड़क किनारे पटरी से लेकर आधे सड़क तक अवैध तरीके से गिट्टी,बालू रखा गया है। जिससे किसी भी वक्त किसी बड़ी घटनाओं से नकारा नहीं जा सकता है।जो राहगीरों के लिए हादसे का सबब बन रहा है। बताते चलें कि  ग्राम सभा देवरा के फुलवरिया,पटवारी इत्यादि गांव में बालू के व्यापारियों ने अवैध तरीके सेसड़क को अपने कब्जे में कर लिया है सड़क के बगल और बीचों बीच बालू का भंडार लगा हुआ है,जिससे आधी रोड बालू व्यापारियों ने अधिग्रहित कर रखा है। जिसके कारण बड़ी गाड़ियों एवम अन्य लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कभी भी किसी वक्त  सड़क हादसा से नकारा नहीं जा सकता है ।सड़क में बालू का अंबार लगने से यात्रियों को आने जाने में भारी परेसानियो का सामना करना पड़ता है क्योंकि की अगर सामने से गाडियां आ रही है तो सड़क में बालू रखे होने की वजह से एक साथ दो गाड़ियां नही निकल पा रही जिस कारण सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं। मगर जिम्मेदार मूक दर्शक बन तमाशबीन बने हुए हैं। सवाल ये उठता है कि आखिर रोड पर इन बालू व्यापारियों के अवैध कब्जे पर प्रशासन का चाबुक क्यों नहीं चल रहा है कहीं ना कहीं खाऊ कमाऊ नीति हाबी दिख रही है जिससे बालू व्यापारियों के हौंसले बुलंद हैं।

पीडब्ल्यूडी आफिस में धरना प्रदर्शन

No comments

Saturday, October 29, 2022

 


                             

 विमल सिंह   बांदाI लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर खंडीय सहायको की पदोन्नति स्थायीकरण एवं अन्य कई महत्वपूर्ण समस्यायों के निस्तारण हेतु मुख्य अभियन्ता मुख्यालय - 2 लो0नि0वि0, लखनऊ को दिनांक 08.09.2022 द्वारा हड़ताल की नोटिस प्रेषित की गई थी किन्तु संघ के सदस्यों की समस्या के निराकरण पर मुख्य अभियन्ता मुख्यालय-2 स्तर से कोई कार्यवाही निश्चित समयावधि मे नहीं की गई जिससे संघ के सदस्यो में रोष एवं खेद व्याप्त है संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी ने सर्वसहमति से दिनांक 28.10.2022 एवं29.10.2022 तक विभागीय उच्चाधिकारियों के कार्यशैली के विरूद्ध दो द्विवसीय कलम बन्द हडताल प्रदेश स्तर पर समस्त खण्डीय कार्यालय में आवाहन किया गया है प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर जनपद बांदा लोक निर्माण विभाग के समस्त लिपिक वर्ग दो दिवस कलम बन्द हड़ताल पर है उ०प्र० लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिऐशन एवं प्रमुख अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता मिनिस्टीरियल एसोसिऐशन एवं उ0प्र0 लो०नि०वि० सर्किल ऑफिस मिनिस्टीरियल एसोसिऐशन एवं उ०प्र० लो0नि0वि० पी०ए० स्ट्रेनोग्राफर एसोसिऐशन दो द्विसीय हडताल में पूर्णरूप से सहभागिता कर रहा है उ०प्र० लो0नि0वि0मिनिस्टीरियल एसोसिऐशन बांदा के अध्यक्ष श्री रामकिशोर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार जिलामंत्री श्री गौरव कुमार एवं क्षेत्रीय मंत्री श्री गंगादीन कुशवाहा के साथ संघ के अन्य पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यो ने हडताल में प्रतिभाग किया यदि उच्च अधिकारियो द्वारा संघ के सदस्यों के समस्याओ का निराकरण नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में यह हडताल अनावरत जारी रहेगी जनपदीय पदाधिकारी द्वारा हडताल का पूर्ण समर्थन करने एवं निष्ठा से प्रतिभाग करने एवं संगठित होने हेतु संघ के सदस्यों से अनुरोध किया गया।*

New Post

No comments

Friday, August 26, 2022


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'