रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ चौकी नारीबारी क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया,पटिवार इत्यादि गांव में सड़क किनारे पटरी से लेकर आधे सड़क तक अवैध तरीके से गिट्टी,बालू रखा गया है। जिससे किसी भी वक्त किसी बड़ी घटनाओं से नकारा नहीं जा सकता है।जो राहगीरों के लिए हादसे का सबब बन रहा है। बताते चलें कि ग्राम सभा देवरा के फुलवरिया,पटवारी इत्यादि गांव में बालू के व्यापारियों ने अवैध तरीके सेसड़क को अपने कब्जे में कर लिया है सड़क के बगल और बीचों बीच बालू का भंडार लगा हुआ है,जिससे आधी रोड बालू व्यापारियों ने अधिग्रहित कर रखा है। जिसके कारण बड़ी गाड़ियों एवम अन्य लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कभी भी किसी वक्त सड़क हादसा से नकारा नहीं जा सकता है ।सड़क में बालू का अंबार लगने से यात्रियों को आने जाने में भारी परेसानियो का सामना करना पड़ता है क्योंकि की अगर सामने से गाडियां आ रही है तो सड़क में बालू रखे होने की वजह से एक साथ दो गाड़ियां नही निकल पा रही जिस कारण सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं। मगर जिम्मेदार मूक दर्शक बन तमाशबीन बने हुए हैं। सवाल ये उठता है कि आखिर रोड पर इन बालू व्यापारियों के अवैध कब्जे पर प्रशासन का चाबुक क्यों नहीं चल रहा है कहीं ना कहीं खाऊ कमाऊ नीति हाबी दिख रही है जिससे बालू व्यापारियों के हौंसले बुलंद हैं।