Showing posts with label Unna. Show all posts
Showing posts with label Unna. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

महेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू को पुनः व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया

No comments

Sunday, April 9, 2023



मोहम्मद जमाल 

मियाँगंज । कस्बा मियाँगंज के मिलन मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव द्वारा सर्व सम्मति से महेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू को पुनः व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी इसी दौरान राजकपूर शर्मा महामंत्री,संतोष राठौर उपाध्यक्ष,संजय गुप्ता उपाध्यक्ष,राजू गुप्ता कोषाध्यक्ष,आकिल हुसैन संगठन मंत्री चुने गये समस्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी व्यापार मंडल अध्यक्ष के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता बब्लू सहित समस्त पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया और व्यापारियों के साथ हर वक़्त खड़ा रहने का विश्वास दिलाया । इस अवसर पर शिव कुमार गुप्ता,अवधेश गुप्ता,नाज आलम अंसारी,आशू स्वर्णकार,अश्वनी स्वर्णकार,कमल गुप्ता,वैश अंसारी,फारूक,अनवार,प्रशांत तिवारी,संतोष राठौर,इशराक,रत्नेश राठौर,वेद प्रकाश गुप्ता,अमरीष गुप्ता,गुड्डन गुप्ता,मुन्ना गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें ।

पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की 14 वीं पुण्यतिथि का राष्ट्रीय किसान मंच ने किया आयोजन

No comments

Sunday, November 27, 2022



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। औरास के मिर्ज़ापुर के अजगांव में राष्ट्रीय किसान मंच के लोगो ने पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की 14 वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने पहुंच कर विश्वनाथ प्रताप सिंह की 14 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण   श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यही हाल है, राम के नाम पर वोट तो ले लिया पर जब ज़मीन पर काम करने की बारी आई तो सब के सब गायब है। वही गांव वालों में भी पुल को लेकर आक्रोश देखने को मिला, गांव वालों ने वोट बहिष्कार का नारा लगाते हुए कहा कि पुल नही तो वोट नही। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यही हाल है, राम के नाम पर वोट तो ले लिया पर जब ज़मीन पर काम करने की बारी आई तो सब के सब गायब है। वही बताया कि इस गांव का एक गंभीर विषय है जो यहा का एक कच्चा पुल बना हुआ है। जिसको पक्का पुल बनाने की बात आज से पिछली सरकार में केशव प्रसाद मौर्या ने की थी। अपने ट्वीट के द्वारा कहा भी था और उन्नाव के लोगो को आश्वासन भी दिया था कि जल्दी ये पुल निर्मित हो जाएगा। पर इतना समय बीत जाने के बाद आज भी अभी तक इसमे कोई काम नही चालू हुआ इससे ये पता लगता है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। कहा कि सरकार वादे तो बहुत बड़े बड़े करती है, लेकिन काम धरा पर नही करना चाहती है। कहा कि बस लोगो को जाती धर्म पर लड़ा कर के वोट लेकर के अपना काम सिर्द्ध करना चाहती है। इस लिए यहा गांव के लोग भी इखट्ट हुए है। और हम लोग प्रयास करेंगे की सरकार इस पर ध्यान दे और इसको जल्द से जल्द पूरा कराए।

देवकीनंदन ठाकुर 13 से सुनाएंगे भागवत कथा

No comments

Friday, November 11, 2022



रामलीला मैदान में होगी सात दिवसीय कथा

मुख्य यजमान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने दी जानकारियां

उन्नाव। विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान और प्रियाकांत जू महाराज की अध्यक्षता में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का का शुभारंभ शांति दूत धर्मरत्न पूज्य संत श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से होगा। मुख्य यजमान सदर विधायक पंकज गुप्ता और उनकी सहधर्मिणी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए सात दिन की कथा की व्यापक जानकारियां देते हुए जनपदवासियों का कथा श्रवण हेतु आवाहन किया। आर के अभिनंदन परिवार के संरक्षण और स्मृतिशेष कन्हैयालाल गुप्ता उर्फ लोली बाबू की स्मृति में आयोजित विराट कथा की व्यवस्थाओं की जानकारी समिति सचिव जी एस भदौरिया ने देते हुए बताया कि 20 तारीख को हवन व भंडारा होगा। मुख्य व्यवस्थापक अंशू गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं के बैठने और प्रसाद वितरण के  लिए बहुत ही व्यापक व्यवस्था की गई है। समिति के संयुक्त मंत्री व मीडिया प्रमुख डॉ मनीष सिंह सेंगर ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग पर तीन जगह भक्तिमय झांकियों का आयोजन किया गया है। महिला मंडल से साधना दीक्षित, ममता द्विवेदी, शोभा पांडेय, उमा शुक्ला ने बताया कि 300 से अधिक मातृशक्तियों के साथ निकलेगी कलश यात्रा। कोषाध्यक्ष सरदार जसमीत सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। वृन्दावन से विष्णु शर्मा, पवन सिंह, प्रदीप सिंह समिति से नवीन चौरसिया, संदीप पाल, अतुल अवस्थी, पप्पी शुक्ला, सोनू श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, पंकज मिश्रा, अमित मिश्रा, प्रिया शुक्ला आदि उपस्थित रहे

कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 'हिंदी दिवस' के अवसर पर 'हिंदी हमारी पहचान' कार्यशाला का आयोजन संपन्न

No comments

Wednesday, September 14, 2022



कैरियर कॉन्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दिनांक 14 सितंबर 2022को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग की तरफ से 'एक दिवसीय कार्यशाला' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय 'हिन्दी हमारी पहचान' रखा गया था। जिसका उद्देश्य लोगों की हिंदी भाषा के प्रति सम्मान एवं जागरूकता पैदा करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को हिंदी भाषा के प्रति लोगों में बढ़ रही उदासीनता को इंगित किया। साथ ही विश्व में इसके बढ़ रहे प्रचार प्रसार एवं महत्व पर अपने विचारों को सभी के समक्ष छात्राओं व्यक्त किया महाविद्यालय की छात्राओं ने भी विभिन्न पोस्टरों, स्लोगन, व्याख्यान,  नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक  के जरिए हिंदी भाषा के  महत्व पर अपने-अपने विचारों को प्रकट किया। बाद में विजयी छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ अनु सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उन्होंने इस कार्यशाला के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व एवं हिंदी दिवस मनाने के कारणों पर व्याख्यान दिया। समस्त तकनीकी संचालन रसायन विभाग के प्रवक्ता श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नीता श्रीवास्तव एवं डॉ तरन्नुम सिद्दीकी ने दी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'