मोहम्मद जमाल
मियाँगंज । कस्बा मियाँगंज के मिलन मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव द्वारा सर्व सम्मति से महेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू को पुनः व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी इसी दौरान राजकपूर शर्मा महामंत्री,संतोष राठौर उपाध्यक्ष,संजय गुप्ता उपाध्यक्ष,राजू गुप्ता कोषाध्यक्ष,आकिल हुसैन संगठन मंत्री चुने गये समस्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी व्यापार मंडल अध्यक्ष के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता बब्लू सहित समस्त पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया और व्यापारियों के साथ हर वक़्त खड़ा रहने का विश्वास दिलाया । इस अवसर पर शिव कुमार गुप्ता,अवधेश गुप्ता,नाज आलम अंसारी,आशू स्वर्णकार,अश्वनी स्वर्णकार,कमल गुप्ता,वैश अंसारी,फारूक,अनवार,प्रशांत तिवारी,संतोष राठौर,इशराक,रत्नेश राठौर,वेद प्रकाश गुप्ता,अमरीष गुप्ता,गुड्डन गुप्ता,मुन्ना गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें ।