देश

national

असहायों की मदद करना ही सबसे बड़ी है मानव सेवा

Sunday, April 9, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल 

उन्नाव आज एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने नर सेवा नारायण सेवा कहावत को सही साबित किया है यही नहीं अंकित शुक्ला को प्रदेश भर में लोग मुख्य सेवक अंकित के नाम से जानते हैं. दरअसल वह रेलवे-स्टेशन एयरपोर्ट सरकारी अस्पतालों में तीमारदारों को रोजाना निःशुल्क भोजन खिलाते हैं हर रोज कि तरह से शहर में असहाय व निर्बल लोगों को मुफ्त भोजन वितरित करते है अंकित शुक्ला ने कहा कि निर्धन व असहाय लोगों की मदद करने से बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं है उन्होंने सभी से समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की अब गरीब व जरूरतमंद लोगों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा अब दिन रात में उन्हे हर रोज दो घटे तक निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा शहर के सभी अस्पताल रेलवे स्टेशन चौराहो पर प्रतिदिन 300 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन खिलाया जाएगा पुण्य के इस कार्य की शुरुआत 1अप्रैल से की गई  भोजनालय की शुरूआत की गई है उन्होने बताया कि हर रोज 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक शाम 9 से 11 बजे तक गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए यह फ्री भोजनालय शुरू किया गया है कई लोगों ने इस कार्य के लिए अंकित को प्रोत्साहित किया और कहा कि उनकी ओर से उठाया गया यह कदम काफी सार्थक है और अब जरूरतमंद लोग इसका खूब लाभ उठाएंगे खुद लोगों ने भी इस सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया इस मौके पर मनोज कुमार मोहित शुक्ला निहाल मुकेश गौतम रंजीत सचिन जसवंत अजय अंकुश आदित्य अक्षय अर्पित अमन आलोक अन्य मौजूद

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'