कैरियर कॉन्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दिनांक 14 सितंबर 2022को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग की तरफ से 'एक दिवसीय कार्यशाला' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय 'हिन्दी हमारी पहचान' रखा गया था। जिसका उद्देश्य लोगों की हिंदी भाषा के प्रति सम्मान एवं जागरूकता पैदा करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को हिंदी भाषा के प्रति लोगों में बढ़ रही उदासीनता को इंगित किया। साथ ही विश्व में इसके बढ़ रहे प्रचार प्रसार एवं महत्व पर अपने विचारों को सभी के समक्ष छात्राओं व्यक्त किया महाविद्यालय की छात्राओं ने भी विभिन्न पोस्टरों, स्लोगन, व्याख्यान, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के जरिए हिंदी भाषा के महत्व पर अपने-अपने विचारों को प्रकट किया। बाद में विजयी छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ अनु सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उन्होंने इस कार्यशाला के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व एवं हिंदी दिवस मनाने के कारणों पर व्याख्यान दिया। समस्त तकनीकी संचालन रसायन विभाग के प्रवक्ता श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नीता श्रीवास्तव एवं डॉ तरन्नुम सिद्दीकी ने दी।