देश

national

महिला पुलिसकर्मी हैवान बनी,12 साल की बालिका को स्कूल के कमरे में बंद पटक-पटक कर डंडों से पीटा

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta



पन्ना। देशभक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस से लोग सुरक्षा की उम्मीद करते हैं, पर कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते हैं जिससे पूरे विभाग को शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है. ऐसा ही मामला पन्ना कोतवाली अंतर्गत सामने आया है जहां मंगलसूत्र चोरी के आरोप में महिला पुलिसकर्मी ने 12 साल की बालिका को स्कूल के कमरे में बंद पटक-पटक कर और डंडों से पीटा. इसके बाद किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ दिया. घायल बालिका जिला चिकित्सालय में भर्ती है, धमकी की वजह से पूरा परिवार दहशत में है. आगरा मोहल्ला, वार्ड नंबर 11 की निवासी अफसाना बेगम ने बताया कि उनकी बेटी राघवेंद्र टोला शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने गई थी. जहां कोतवाली थाने की महिला पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी, जिससे बालिका को अंदरूनी चोटें आई हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'