कटनी 30 अगस्त 2022 - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के निर्धारित पैरामीटर से आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को अवगत कराकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्राप्ति के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा रोजाना नगर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नें बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर विगत दिवस वार्ड क्रमांक 30 स्थित रत्ना मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं शिक्षा भारती प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को शाला प्रबंधन की उपस्थिति में सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही घरों के आसपास सफाई बनाए रखने हेतु घरों से निकलने वाले कचरे के प्रकारों की जानकारी प्रदान की जाकर गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखने तथा निगम के कचरा वाहन में ही देकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई।
छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर उत्साहित किया गया तथा प्रभात फेरी व जन जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता स्लोगनों के साथ नागरिकों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।