देश

national

दर्दनाक हादसा ट्रक से कुचलकर 12 गायों की मौत

Tuesday, August 30, 2022

/ by Today Warta

 


 कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक दर्जन गोवंश (गायों) की मौत हो गई। कई घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। कुठला थाना अंतर्गत चाका पीरबाबा बायपास के ट्रांसपोर्ट नगर से लगे हुए हाइवे में ट्रक ने गायों के झुंड को बुरी तरह कुचल दिया जिससे एक दर्जन गाय की मौके पर मौत हो गयी और तीन गाय घायल हो गयी।

घटना स्थल पर पर गो रक्षा कमांडो फोर्स की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास अपनी टीम साथ पहुंची और घायल पशुओं का इलाज किया और ओर पुलिस को सूचना दी। मृत गाय को नगर निगम द्वारा दफन किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'